ur-deva_tw/bible/names/joram.md

2.1 KiB

यूराम

सच्चाई:

यूराम, जो आहब का बेटा, इस्राईल का बादशाह था। वह यहूराम के नाम से भी जाना जाता है।

  • बादशाह यूराम उसी वक़्त इस्राईल पर बादशाहत कर रहा था जब यहूदा में भी यहूराम नाम का बादशाह बादशाहत कर रहा था।
  • यूराम एक बुरा बादशाह था जिसने ख़ुद तो बुत परस्ती की और इस्राईल का गुनाह करने की वजह बना।
  • इस्राईल के बादशाह यूराम ने एलियाह और अबदियाह के नबियों के वक़्त में बादशाहत की ।
  • यूराम नाम का एक और आदमी था जो हमात के बादशाह तू का बेटा और बादशाह दाऊद की बादशाहत के जमाने में।

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: आहब, दाऊद, एलियाह, हाम, यहूराम, इस्राईल की बादशाही, यहूदा, अबदियाह, नबी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3088, H3141, G2496