ur-deva_tw/bible/names/jehoram.md

2.8 KiB

यहूराम, यूराम

सच्चाई:

“यहूराम” पुराने 'अहद नामे में दो बादशाह हुए हैं। दोनों बादशाहों को भी "यूराम" के नाम से जाना जाता था।

  • एक बादशाह यहूराम ने यहूदा पर आठ साल हुकूमत की थी। वह बादशाह यहूसफ़त का बेटा था। यह बादशाह जो यूराम भी कहलाता था।
  • दूसरा बादशाह यहूराम इस्राईल का बादशाह था जिसने 12 साल बादशाहत की थी । वह आहब का बेटा था।
  • यहूदा के बादशाह यहूराम ने उस वक़्त हुकूमत की जब नबी यरमियाह, दानिएल, अबदियाह और हिज़्क़ीएल यहूदा के मुल्क में नबूव्वत कर रहे थे।
  • बादशाह यहूराम ने भी कुछ वक़्त तक हुकूमत की थी जब उसके बाप बादशाह यहूसफ़त यहूदा पर हुकूमत कर रहे थे।
  • कुछ तर्जुमों में इस्राईल के बादशाह के नाम पर "यहूराम" का नाम लगातार इस्तेमाल करना और यहूदा के बादशाह के लिए "यूराम" नाम का मुक़र्रर करना हो सकता है।
  • हर किसी को सही तौर से पहचानने का दूसरा तरीक़ा उसके बाप का नाम शामिल करना होगा।

(तर्जुमा की सलाह :नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: आहब, यहूसफ़त, यूराम , यहूदा, इस्राईल की बादशाही , ओबद्याह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3088, H3141, G2496