ur-deva_tw/bible/names/gath.md

2.3 KiB

गत, गत के रहने वाले , गती

सच्चाई:

गत फिलीस्तीनियों के पांच ख़ास शहरों में से एक था। यह अक्रून के उत्तर में और अश्दूद और अश्कलून के पूरब में थी।

  • फ़िलिस्ती जंगजू गोलियत गत शहर का रहने वाला था।
  • शमूएल के वक़्त में फिलीस्तीनियों ने इस्राईल से 'अहद का सन्दूक़ ले लिया था और उसे अश्दूद में अपनी हैकल में रख दिया था। उसके बा'द वह उसे गत शहर ले गए और बा'द में अक्रून। लेकिन ख़ुदा ने वहाँ के रहने वालों को बीमारी से सज़ा दी तो उन्होंने 'अहद के सन्दूक़ को फिर इस्राईल भेज दिया था।
  • बादशाह शाऊल से बचकर भागते वक़्त दाऊद गत चला गया था और कुछ वक़्त वहाँ रहा, उसके साथ उसकी दो बीवियाँ और उसके साथी छः सौ लोग थे।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: अश्दूद, अश्कलून, अक्रून, ग़ाज़ा, गोलियत, फ़िलिस्ती )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1661, H1663