ur-deva_tw/bible/names/goliath.md

1.7 KiB

गोलियत

सच्चाई;

“गोलियत” फ़िलिस्तियों की फ़ौज में एक लम्बा चौड़ा जंगबाज़ दाऊद ने मार गिराया था।

  • गोलियत की ऊंचाई 2-3 मीटर की थी। अपने जिस्मानी डील-डौल की वजह उसे जिन्नात कहा जाता था।
  • अगर्चे गोलियत के पास ज़्यादा अच्छे हथियार थे और शरीर में वह दाऊद से बहुत बड़ा था, ख़ुदा ने दाऊद को ताक़त और क़ाबिलियत 'अता की कि उसे हरा दे।
  • गोलियत पर दाऊद की फ़तह के नतीजे जैसे इस्राईलियों को फ़िलिस्तियों पर फ़तह हासिल हुई।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: दाऊद, फ़िलिस्ती )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1555