ur-deva_tw/bible/names/kidronvalley.md

2.5 KiB

क़िद्रोन की वादी

सच्चाई:

क़िद्रोन की वादी यरुशलीम के शहर के बाहर, उसकी पश्चिम दीवार और ज़ैतून के पहाड़ के दरमियान एक गहरी वादी है|

  • वादी 1000 मीटर गहरी और ३२ किलो मीटर लम्बी है|

जब बादशाह दाऊद अपने बेटे अबीसलोम से भाग गया क़िद्रोन वादी के पास चला गया ताकि वह ज़ैतून पहाड़ पर चढ़ सके|

  • यहूदाह के बादशाह यूशियाह और ‘आसा ने हुक्म दिया कि झूठे मा’बूदों के ‘आला मक़ामों और क़ुर्बानगाहों को तोड़ दें और जलाएं और राख को क़िद्रोन वादी में फेंक दिया जाए|

बादशाह हिज़क़ियाह की हुकूमत के दौरान, क़िद्रोन की वादी जहाँ फ़कीहों ने हर चीज़ फेंक दी थी कि उन्हें हैकल से हटा दिया गया था| इस वादी में अत्तलियाह बुरी मलिका को हलाक कर दिया गया था, क्यूँकि उसने जो बुरे काम किये थे उसकी वजह से|

( तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: अबीसलोम, ‘आसा, अत्तलियाह, दाऊद, झूठे मा’बूद, हिज़क़ीएल, ऊँचे मक़ाम, यूशियाह, यहूदाह, ज़ैतून का पहाड़)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5674, H6939, G2748, G5493