ur-deva_tw/bible/other/highplaces.md

3.2 KiB

ऊँचे मक़ाम, ऊँचे मक़ामों

ता’अर्रुफ़:

लफ़्ज़“ऊंचे मक़ाम” का मतलब क़ुर्बानगाहों और पाक मक़ामों से है जहाँ बुतपरस्ती की जाती थी। वे ऊँचे मक़ामों पर बनाई जाती थी जैसे पहाड़ी पर या पहाड़ों की चोटियों पर।

  • इस्राईल के बहुत से बादशाहों ने ख़ुदा के ख़िलाफ़ गुनाह किया उन्होंने ऊंचे मक़ामों में बुतों के लिए क़ुर्बानगाहें बनवाई थी। जिसकी वजह से क़ौम बुतपरस्ती में शामिल हो गई थी।
  • जब इस्राईल या यहूदाह की बादशाही में ख़ुदा का ख़ौफ़ माननेवाला कोई बादशाह बादशाही करने आया तब उसने ऊंचे मक़ामों या इन क़ुर्बानगाहों को तबाह किया कि बुतपरस्ती को रोका।
  • लिहाज़ा इन अच्छे बादशाहों में से कुछ बेपरवाह रहे और उन्होंने इन क़ुर्बानगाहों को तबाह नहीं किया जिसके नतीजे में पूरा इस्राईल मुल्क बुतपरस्ती करता रहा”

तर्जुमे के सलाह:

  • इस जुमले के तर्जुमे के और भी तरीक़े हो सकते हैं, “बुतपरस्ती के ऊंचे मक़ाम” या “पहाड़ों की चोटियों पर बुतों के पाक मक़ाम” या “बुतों की क़ुर्बानगाहों के टीले”।
  • यक़ीनी बनाएं कि इन अलफ़ाज़ से बुतों की क़ुर्बानगाहों का मतलब ज़ाहिर हो न कि उन क़ुर्बानगाहों के ऊँचे मक़ाम सिर्फ़ जहाँ क़ुर्बानगाहें थी।

(यह भी देखें: क़ुर्बानगाह, झूठे मा’बूद, परस्तिश)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1116, H1181, H1354, H2073, H4791, H7311, H7413