ur-deva_tw/bible/names/mountofolives.md

1.9 KiB

ज़ैतून के पहाड़

ता’अर्रुफ़:

ज़ैतून के पहाड़ यरूशलीम के पूरब में एक पहाड़ या बड़ा पहाड़ है। उसकी ऊंचाई 787 मीटर है।

  • पुराने 'अहद नामे में इस पहाड़ को कभी-कभी “यरूशलीम के पूरब का पहाड़” कहा गया है।
  • नये 'अहद नामे में कई मोक़ो' पर बयान है जब 'ईसा अपने शागिर्दों के साथ ज़ैतून पहाड़ पर दु'आ करने और आराम करने गया था।
  • ‘ईसा को गतसिमनी की बाग़ में क़ैदी बनाया गया था, यह भी ज़ैतून के पहाड़ पर है।
  • इसका तर्जुमा “ज़ैतून के पहाड़” या “ज़ैतून के पेड़ का पहाड़” किया जा सकता है।

(यह भी देखें: नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: गतसिमनी, ज़ैतून)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2022, H2132, G3735, G1636