ur-deva_tw/bible/names/hezekiah.md

2.3 KiB

हिज़क़ियाह

ता’अर्रुफ़:

हिज़क़ियाह यहूदाह सल्तनत का तेरहवां बादशाह था। वह ख़ुदा को माननेवाला और ख़ुदा का फ़रमाबरदार था।

  • अपने बाप आहाज के बर’अक्स, हिज़क़ियाह नेक बादशाह था, उसने यहूदाह की बादशाही में से बुतपरस्ती की सारी जगहों को बर्बाद कर दिया था।
  • हिज़क़ियाह बहुत बीमारी में मुब्तिला हो गया था और मरने पर था, उसने ख़ुदा से मिन्नत की कि उसे ज़िन्दगी बख़्स दे। ख़ुदा ने उसकी ज़िन्दगी बख़्स दी और उसकी ‘उम्र को पन्द्रह साल बढ़ा दिया।
  • हिज़क़ियाह के लिए अपने ‘अहद को सच साबित करने के लिए ख़ुदा ने यह मो’जिज़ा किया और वक़्त को पीछे कर दिया।
  • अपनी क़ौम को अश्शूरी बादशाह सन्हेरीब से बचाने के लिए हिज़क़ियाह ने ख़ुदा से दु’आ की थी और ख़ुदा ने उसकी दु’आ सुनी।

(यह भी देखें: आहाज, अश्शूरी, झूठे मा’बूद, यहूदाह, सेन्हेरिब)

किताबए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2396, H3169, G1478