ur-deva_tw/bible/names/athaliah.md

1.8 KiB

अतलियाह

सच्चाई:

अतलियाह यहूदा के बादशाह यहोराम की बुरी बीवी थी। वह इस्राईल के बुरे बादशाह 'उमरी की पोती थी।

  • यहोराम के मरने के बा'द अतलियाह का बेटा अख्ज़ियाह बादशाह बना।
  • अपने बेटे अख्ज़ियाह की मौत के बा'द अतलियाह ने बादशाह के ख़ानदान के सब लोगों को क़त्ल करने का मन्सूबा बनाया था ।
  • लेकिन अतलियाह के सबसे छोटे पोते, यूआश को उसकी चाची ने छिपाकर मरने से बचा लिया था। अतलियाह ने छह साल तक इस मुल्क पर सल्तनत करने के बा'द, उसे मार दिया गया और यूआश बादशाह बन गया।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: अख्ज़ियाह, यहोराम, यूआश , 'उम्री)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6721