ur-deva_tw/bible/other/strongdrink.md

1.8 KiB

अँगूर का रस ,अँगूर का रस

ता'अर्रुफ़:

“अँगूर का रस ” मय के बारे में काम में लिया गया लफ़्ज़ है जिसमैं में शराब है।

मय अनाज या फलों से बनाई जाती है जिसको सड़ा कर तैयार किया जाता है।

  • "अँगूर के रस" की तरह में, अँगूर का रस, खजूर की शराब शराब , बीयर और सेब का रस शामिल हैं। कलाम में, अँगूर का रस सबसे ज़्यादा बार बयान किया जाने वाला अँगूर का रस था।
  • काहिन या नासिरी लोगों को किसी भी तरह का ख़मीर किया गया पीने के लिए इजाज़त नहीं थी ।
  • इस लफ़्ज़ को "जोश पैदा करने वाला " या "शराब पीने " की शक्ल में भी तर्जुमा किया जा सकता है।

(यह भी देखें: अंगूर, नासिरी , मन्नत , अँगूर का रस )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5435, H7941, G4608