ur-deva_tw/bible/other/queen.md

2.1 KiB

मलिका, रानियाँ

ता’अर्रुफ़:

मलिका या’नी बादशाह की बीवी या किसी मुल्क की हाकिम

  • बादशाह अख़्सूयरस से शादी करके आस्तर फारस सल्तनत की मलिका बन गई थी।
  • मलिका ईज़ेबेल बदकार राजा अहाब की बीवी थी।
  • शीबा की मलिका एक मशहूर हाकिम थी जो सुलैमान से मुलाक़ात करने आई थीं
  • “मलिकाआल्या ” बादशाहत करने वाले बादशाह की माँ या दादी को कहते है या बादशाहत की बीवी को कहते हैं। “मलका आलिया ” का बहुत असर होता है जैसा अतल्याह में देखा गया है जिसने बुतों की इबादत को बढ़ावा दिया था।

(यह भी देखें: अख़्सूयरस, अतल्याह, आस्तर, बादशाह . फ़ारस, हाकिम, शीबा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1404, H1377, H4410, H4427, H4433, H4436, H4438, H4446, H7694, H8282, G938