ur-deva_tw/bible/other/proud.md

5.3 KiB

घमण्ड, घमण्ड से, फ़ख्र, ग़ुरूर से भरा

ता’अर्रुफ़:

“घमण्ड” और “ग़ुरूर से भरा” लफ़्ज़ उस इन्सान के बारे में हैं जो अपने आपको बहुत बड़ा समझता है और ख़ास करके सोचता है कि वह औरों से कहीं ज़्यादा अच्छा है।

  • घमण्डी इन्सान हमेशा अपनी गलतियां क़ुबूल नहीं करता है। वह हलीम इन्सान नहीं है।
  • घमण्ड और बातों में ख़ुदा की नाफ़रमानी की तरफ़ ले जाता है।
  • “घमण्ड” और “फ़ख्र ” को सरीही मतलब में भी काम में लिया जाता है जैसे किसी की कामयाबी पर घमण्ड करना या बच्चों पर घमण्ड करना। “अपने काम पर घमण्ड करना” इस कलाम का मतलब है अपना काम करने में ख़ुशी को महसूस करना।
  • कोई घमण्ड से भरे बिना अपने काम पर घमण्ड कर सकता है। कुछ ज़बानों में “घमण्ड” के इन दोनों लफ़्ज़ों के मतलब अलग-अलग लफ़्ज़ों में ज़ाहिर किए जा सकते हैं।
  • “घमण्ड से भर जाना” हमेशा हर्फ़े नफ़ी होता है या’नी “ग़ुरूर ” या “तकब्बुर ” या “अपने आपको बहुत बड़ा समझने वाला”।

तर्जुमे के लिए सलाह:

  • इसम "घमंड" का तर्जुमा "तकब्बुर " या "ग़ुरूर " या "ख़ुद –‘वक़ार " की शक्ल में किया जा सकता है।
  • और बयानों में, "घमंड" का तर्जुमा "ख़ुशी" या "सब्र " या "ख़ुश " की शक्ल में किया जा सकता है।
  • 'पर फ़ख्र करने के लिए' का तर्जुमा "के साथ खुश" या "मुतमईन " या " (कामयाबी की) " की शक्ल में किया जा सकता है।
  • “अपने काम पर घमण्ड कर” इस जुमले का मतलब है अपना काम करने में ख़ुशी को महसूस करना करना।
  • "यहोवा पर फ़ख्र करने" का मतलब भी तर्जुमा किया जा सकता है, "यहोवा ने जो कुछ हैरत अन्गेज़ काम किया है, उसके बारे में ख़ुश होना" या "खुश होना कि यहोवा कितना हैरान कुन है।"

(यह भी देखें: तकब्बुर,हलीम,ख़ुश )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसाल :

  • 04:02 उन्हें बहुत घमंड था, और ख़ुदा ने जो कहा था उन्होंने उसकी परवाह नहीं की |
  • 34:10 ‘ईसा ने कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ कि, ख़ुदा ने चुंगी लेनेवाले की दुआ’ सुनी और उसे रास्तबाज़ मुक़र्रर कर दिया | लेकिन उसे रास्तबाज़ रहबर की दुआ’ पसंद नहीं आई। “जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह(ख़ुद) छोटा किया जाएगा, और जो अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा |”

शब्दकोश:

  • Strong's: H1341, H1343, H1344, H1346, H1347, H1348, H1349, H1361, H1362, H1363, H1364, H1396, H1466, H1467, H1984, H2086, H2087, H2102, H2103, H2121, H3093, H3238, H3513, H4062, H1431, H4791, H5965, H7293, H7295, H7312, H7342, H7311, H7407, H7830, H8597, G212, G1391, G1392, G2744, G2745, G2746, G3173, G5187, G5229, G5243, G5244, G5308, G5309, G5426, G5450