ur-deva_tw/bible/other/prince.md

4.1 KiB

शहज़ादा , शहज़ादे, शहज़ादी , शाह्ज़ादियाँ

ता’अर्रुफ़:

“शहज़ादा” बादशाह का बेटा होता है। “शहज़ादी” बादशाह की बेटी होती है।

  • “शहज़ादा” लफ़्ज़ को अलामती शक्ल में भी काम में लिया जाता है जो रहनुमा , हाकिम या और इख़्तियार पाए हुए इन्सान के लिए होता है।
  • इब्राहीम का माल-ओ-दौलत और इज़्ज़त की वजह से हित्ती लोग उसे “शहज़ादा” कहते थे।
  • दानीएल की किताब में “शहज़ादा” लफ़्ज़ “फ़ारस का शहज़ादा” या “यूनान का शहज़ादा” के बारे में काम में लिया गया है। जिसका मुमकिन मक़सद उन क़ुदरती बदरूहों से है जो उस ‘इलाक़े पर इख़्तियार रखती थी।
  • दानीएल की किताब में सरदार फ़रिश्ता मीकाईल को भी “शहज़ादा” कहा गया है।
  • कलाम में कहीं कहीं शैतान को “इस दुनिया का हाकिम” कहा गया है।
  • ‘ईसा को “सलामती का शहज़ादा “ और “ज़िन्दगी का शहज़ादा” कहा गया है।
  • रसूलों के आमाल 2:36 में ‘ईसा को “ख़ुदावन्द और मसीह” कहा गया है और रसूलों केआमाल . 5:31 में इसे “ख़ुदावन्द औ रनजात दहिन्दा ” कहा गया है जिससे “ख़ुदावन्द ” और “शहज़ादा” के एक जैसे मतलब ज़ाहिर होते हैं।

तर्जुमे की सलाह:

  • “शहज़ादा” के तर्जुमे की शक्ल हो सकते है, “बादशाह काबेटा ” या “हाकिम ” या “रहनुमा ” या “मुखिया” या “कप्तान”।
  • फ़रिश्तों के बारे में इसका तर्जुमा “रूह का हाकिम ” या “रहनुमाई करनेवाला फ़रिश्ता ” हो सकता है।
  • शैतान और बदरूहों के बारे में इस लफ़्ज़ का तर्जुमा “बदरूहों का हाकिम ” या ताक़ती रूह “रहनुमा ” या “हाकिम रूह ” जैसे जो मज़मून पर मुनहसिर हों।

(यह भी देखें: फ़रिश्ता, इख्तियार, ‘ईसा, शैतान, ख़ुदा, ताक़त, हाकिम, शैतान, मुन्जी, रूह

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1, H117, H324, H2831, H3548, H4502, H5057, H5081, H5139, H5257, H5387, H5633, H5993, H6579, H7101, H7261, H7333, H7336, H7786, H7991, H8269, H8282, H8323, G747, G758, G1413, G2232, G3175