ur-deva_tw/bible/other/magic.md

1.9 KiB

जादू, जादू टोना, जादूगर, जादूगरों

ता’अर्रुफ़:

“जादू” लफ़्ज़ एक ऐसी ताक़त का काम है जो ख़ुदा से नहीं आती है। “जादूगर” वह शक़्स है जो जादू करता है।

  • मिस्र मुल्क में ख़ुदा ने मूसा के ज़रिए' से जब अजीब काम किए थे तब मिस्र के बादशाह फ़िर'औन के जादूगरों ने भी वैसे ही कुछ जादू किए लेकिन वह ख़ुदा की ताक़त से नहीं थे।
  • जादू में मंत्रों का बोलना और जादू-टोना होता है ताकि रूहानी हादसा घटे।
  • ख़ुदा ने अपने लोगों को ऐसा जादू-टोना करना मना' किया था।
  • जादू-टोना करने वाला एक तरह का जादूगर है जो अक्सर जादू के ज़रिए' दूसरों को नुक़सान पहुचाता है।

(यह भी देखें: जादूगरी, मिस्र, फ़िर'औन, ताक़त, टोना)

किताब-ए-मुक़द्दस:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2748, H2749, H3049, G3097