ur-deva_tw/bible/names/pharaoh.md

3.5 KiB

फ़िर’औन, मिस्र का बादशाह

सच्चाई:

पुराने ज़माने में मिस्र मुल्क के बादशाह फ़िर’औन कहलाते थे।

  • कुल 300 फ़िर’औन हुए थे जिन्होंने मिस्र पर 2000 से ज़्यादा साल हुकूमत किया था।
  • मिस्त्र के ये बादशाह बहुत ताक़तवर और मालदार आदमी थे।
  • किताब-ए-मुक़द्दस में भी कुछ फिर’औन का नाम आता है।
  • अक्सर यह मज़मून एक मज़मून के बजाय नाम की शक्ल में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी हालत में फिर’औन लफ़्ज़ को अंग्रेजी में बड़े “पी” हर्फ़ से लिखा गया है।

(तर्जुमे की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें )

(यह भी देखें: मिस्र, बादशाह

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसाल:

  • 08:06 एक रात को मिस्र के बादशाह ने, जिसे फ़िर’औन कहते है उसने रात में दो ख्व़ाब देखे जो उसे लगातार परेशान कर रहे थे |
  • 08:08 फ़िर’औन यूसुफ़ से बहुत मुता’अस्सिर हुआ, और उसे मिस्र का दूसरा सबसे ताक़तवर आदमी मुक़र्रर किया |
  • 09:02 उस वक़्त जो फ़िर’औन मिस्र पर हुकूमत करता था, इस्राईलियों को मिस्रियो का गुलाम बनाया।
  • 09:13 इसलिये आ मैं तुझे फ़िर’औन के पास भेजता हूँ कि तू मेरे इस्राईली लोगों को मिस्र में से निकाल ले आए |
  • 10:02 इन खौफ़नाक हालातों के ज़रिए ख़ुदा यह दिखाना चाहता था ,कि वह फ़िर’औन व मिस्र के मा’बूद से कई गुना ताक़तवर है।

शब्दकोश:

  • Strong's: H4428, H4714, H6547, G5328