ur-deva_tw/bible/other/letter.md

2.3 KiB
Raw Permalink Blame History

चिट्ठी, ख़त, ख़ुतूत

ता’अर्रुफ़: ####

ख़त किसी को या किसी क़बीले को भेजा गया तहरीरी पैग़ाम है जो लिखने वाले से बहुत दूर है। एक चिट्ठी एक ख़ास क़िस्म का ख़त होता है जो ज़्यादा ज़ाहिरी अंदाज़ में लिखा होता है जिसका मक़सद ख़ास करके त’लीम देना होता है।

  • नये ‘अहदनामे के ज़माने में जानवर की जिल्द से बने चमड़े के थे या पेड़ों की खाल से बने कागज़ों पर लिखे जाते थे।
  • नये ‘अहदनामे के ख़त जिन्हें पौलुस, यूसुफ़, या’क़ूब और यहूदाह और पतरस ने लिखे वे हिदायत थे जो पूरी रोमी बादशाही के मुख़तलिफ़ मक़ामों में ईमानदारों को हौसला देने का पैग़ाम देना और ता’रीफ़ देने के मक़सद से लिखे गए थे।
  • इस लफ़्ज़ का तर्जुमा “तहरीरी पैग़ाम” या “लिखे हुए लफ़्ज़” या “तहरीर” हो सकता है।

(यह भी देखें: हौसला अफ़ज़ाई, हिदायत, ता’लीम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H104, H107, H3791, H4385, H5406, H5407, H5612, H6600, G1121, G1989, G1992