ur-deva_tw/bible/other/hard.md

5.6 KiB

शख़्त, बहुत शख़्त, सबसे शख़्त, शख़्त, शख़्त कर लेता है, शख़्त हुआ, शख़्त होना, शख़्ती

ता’अर्रुफ़:

  • “शख़्त” लफ़्ज़ के मुख़तलिफ़ मतलब हैं, मज़मून पर मुनहस्सिर| यह लफ़्ज़ अमूमन किसी मुश्किल, मुसलसल या ज़िद्दी बात का ज़िक्र करता है।

  • “शख़्त दिल” “ज़िद्दी” उन लोगों के बारे में है जो ज़िद करके पछतावा नहीं करते। यह इज़हार उन लोगों का ज़िक्र करता है जो ख़ुदा का हुक्म न मानने की ज़िद करते हैं।

  • ‘अलामती इज़हार “दिलों की शख़्ती” और “उनके दिलों की शख़्ती” का हवाला भी ज़िद्दी नाफ़रमानी से है।

  • अगर किसी का दिल “शख़्त” है तो इसका मतलब है कि ऐसा इन्सान हुक्म मानने से इन्कार करता है और तौबा न करने की ज़िद करता है।

  • जब इसे फ़े’अल ख़ुसूसियत के तौर पर काम में लिया जाता है जैसे “शख़्त मेहनत” या “मुश्किल कोशिश” तो इसका मतलब है किसी काम को मज़बूती के साथ कोशिश से करना, किसी काम को बहुत सही तौर से करने की कोशिश करना।

तर्जुमे की सलाह:

  • “शख़्त” लफ़्ज़ का तर्जुमा “मुश्किल” या “ज़िद्दी” या “चुनौती से भरा” किया जा सकता है, जो मज़मून पर मुनहस्सिर हो।
  • “शख़्ती” लफ़्ज़ या “दिल की शख़्ती” या “शख़्त दिल” का तर्जुमा “ज़िद्दी पन” या “मुसलसल बग़ावत” या “बाग़ी आदत” या “ज़िद्दी नाफ़रमानी” या “ज़िद करके तौबा न करना” किया जा सकता है।
  • “शख़्त हो गया” का तर्जुमा “तौबा की ज़िद” या “हुक्म मानने से इन्कार” किया जा सकता है।
  • “अपने दिलों को शख़्त मत करो” का तर्जुमा “तौबा से इन्कार मत करो” या “ज़िद करके नाफ़रमानी मत करो”।
  • “हठीले” के तर्जुमे के तरीक़े हैं, “ज़िद्दी नाफ़रमानी” या “मुसलसल नाफ़रमानी करना” या “तौबा का इन्कार” या “हमेशा बग़ावत करना”
  • इज़हार में जैसे “शख़्त मेहनत करना” या “मुश्किल कोशिश करना” इसे “शख़्त” का तर्जुमा “कोशिश के साथ” या “लगन के साथ” किया जा सकता है।
  • “दौड़ा चला जाता हूँ” का तर्जुमा “ज़ोर से आगे बढ़ता हूँ” या “हिम्मत से बढ़ता हूँ”।
  • “इन्सानों को शख़्त मेहनत करके दुःख देना” (ज़ुल्म करना) इसका तर्जुमा “इन्सान से ऐसी शख़्त मेहनत कराना कि वे परेशान हों” या “इन्सानों को बहुत ज़्यादा मुश्किल काम के ज़रिए’ दुःख देना”।
  • ‘औरत का बच्चा जनना भी शख़्त मेहनत है।

(यह भी देखें: नाफ़रमानी, बुरा, दिल, दर्द-ए-ज़ेह, ज़िद्दी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H280, H386, H553, H1692, H2388, H2389, H2420, H2864, H3021, H3332, H3513, H3515, H3966, H4165, H4522, H5450, H5539, H5564, H5646, H5647, H5797, H5810, H5980, H5999, H6089, H6277, H6381, H6635, H7185, H7186, H7188, H7280, H8068, H8307, H8631, G917, G1419, G1421, G1422, G1423, G1425, G2205, G2532, G2553, G2872, G2873, G3425, G3433, G4053, G4183, G4456, G4457, G4641, G4642, G4643, G4645, G4912, G4927