ur-deva_tw/bible/other/counselor.md

2.6 KiB

सलाह , सलाह , मशवरा दिया , मुशीर , सलाह देनेवालों, तजवीज़, तजवीज़ करनेवाला, मुशीरों , राय दी

ता’अर्रुफ़:

“सलाह ” या “तजवीज़ ” के मतलब एक ही है जिसमें किसी को किसी हालात में काम करने के लिए ‘अक़्लमन्दी का फ़ैसला लेने में मदद दी जाती है। अक़्लमन्द “तजवीज़ करनेवाला” या “मुशीर”, वह आदमी जो किसी को सही फ़ैसला लेने में मदद करता है।

  • बादशाहों के पास हमेशा ज़्यादातर मुशीर या सलाह दाता होते थे जो ‘अवाम से जुड़े ख़ास मौज़ू पर फ़ैसला लेने के लिए उनकी मदद करते थे।
  • कभी-कभी दी गई सलाह या सुझाई गई तजवीज़ ठीक नहीं होती थी। बुरे मुशीर बादशाह को ऐसी तजवीज़ बताते थे जिससे वह ‘अवाम को नुक़्सान का हुक्म देता था।
  • मज़मून पर मुनहसिर “तजवीज़ ” या “सलाह ” का तर्जुमा हो सकता है, “फैसला लेने में मदद करना” या “हिदायत ” या “समझना” या “रहबरी ”
  • “सलाह ” देने के काम का तर्जुमा हो सकता है, “राय देना” या “सुझाव देना” या “नसीहत देना”।
  • ध्यान दें कि “सलाह ” “मजलिस ” से अलग लफ़्ज़ है। मजलिस का मतलब है आदमियों का झुण्ड

(यह भी देखें: समझा, पाक रूह , अक़्लमन्द)

किताब-ए-मुक़द्दस:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1697, H1847, H1875, H1884, H1907, H2940, H3245, H3272, H3289, H3982, H4156, H4431, H5475, H5779, H5843, H6440, H6963, H6098, H7592, H8458, G1010, G1011, G1012, G1106, G4823, G4824, G4825