ur-deva_tw/bible/other/bear.md

2.7 KiB

सहना,सह लेता है , उठाने वाला

सच्चाई:

“सहने” का लफ्ज़ी मतलब है "उठाना", लेकर चलना। इस लफ्ज़ के कई ज़ाहिरी तौर पर मतलब हैं।

  • बच्चे के पैदा होने के बारे में इसका मतलब है, बच्चे को "पैदाइश देना"।
  • बोझ उठाना” या " मुश्किलात का सामना करना"। इन मुश्किल चीज़ों में जिस्मानी और जज़्बाती परेशानी शामिल है ।
  • “फल लाना” का 'आम तौर पर एक इज़हार है , जिसका मतलब “फल पैदा करना ” या “फलदायक होना”।
  • गवाही देना” या “गवाह देना” या “जो देखा है तजुर्बा किया है उसका बयान करना।”
  • बेटा बाप के गुनाह का फल नहीं पाएगा ” या "वह इसका ज़िम्मेदार नहीं होगा” या "वह इसके लिए सज़ा नहीं पाएगा “सज़ा नहीं पाएगा।” उसके बाप के गुनाहों का |
  • 'आम तौर पर: इस लफ्ज़ का तर्जुमा “उठाना” या “जिम्मेदार होना” या “पैदा करना” या “सब्र करना” या “सहना” पसमंजर के मुक़ाबिल भी हो सकता है।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें : एलीशा, सब्र करना, फल, बे दीन के काम, ख़ुशख़बरी, भेड़, ताक़त, गवाह, गवाह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2232, H3201, H3205, H5187, H5375, H5445, H5449, H6030, H6509, H6779, G142, G399, G430, G503, G941, G1080, G1627, G2592, G3114, G3140, G4064, G4160, G4722, G4828, G4901, G5041, G5088, G5297, G5342, G5409, G5576