ur-deva_tw/bible/names/zechariahot.md

2.8 KiB

ज़करियाह(पुराना’अहद नामा )

सच्चाई:

ज़करियाह फारसी दारा पहले सलातीन के ज़माने में नबूव्वत करने वाला नबी था। पुराने ‘अहद नामे में ज़करियाह नाम की किताब में उसकी नबुव्वतें हैं जिसने लौटने वाले ग़ुलामों को हैकल को फिर से ता’मीर के लिए गुज़ारिश किया।

उसके ख़िदमत का ज़माना एज्रा, नहमियाह , जरूब्बाबुल और नबी हज्जी के वक़्त का है। ‘ईसा के ज़रिए उसका बयान आख़री नबियों की शक्ल में हुआ था जिसका पुराने ‘अहद नामे के वक़्त के दौरान उस का क़त्ल हुआ था

  • ज़करियाह नाम का एक और आदमी था जो बादशाह दाऊद के वक़्त हैकल का ख़ास निगहबान था।
  • बादशाह यहोशापात के बेटों में से एक का नाम ज़करियाह था जिसका क़त्ल उसी के भाई यहोराम ने किया था
  • ज़करियाह नाम का एक काहिन था जिसने लोगो को बुत की इबादत के लिए फटकारा था और लोगों ने उसे संगसार कर दिया था।
  • राजा ज़करियाह यारोबाम का बेटा था और उसका क़त्ल किए जाने के पहले उसने इस्राईल पर केवल छः महीने ही हुकूमत किया।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें: दारा, एज्रा, यहोशापात, यारोबाम, नहमियाह , जरूब्बाबुल)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2148