ur-deva_tw/bible/names/thomas.md

2.1 KiB

तोमा

सच्चाई:

तोमा ‘ईसा के बारह शागिर्दों में से एक था जो आगे चलकर वे रसूल कहलाए। उसे “दिदुमुस” भी कहा गया था,जिसका मतलब है "जुड़वा।"

  • ‘ईसा की मौत से पहले, उसने अपने शागिर्दों से कहा कि वह बाप के साथ रहने जा रहा था और उनके साथ रहने के लिए एक जगह तैयार करेगा। तोमा ने ‘ईसा से पूछा कि वे कैसे वहां पहुंचने का तरीका जान सकते हैं जब उन्हें पता भी नहीं कि वह कहाँ जा रहा है।
  • ‘ईसा के मौत और जी उठने के बा’द, तोमा ने कहा जब तक वह ‘ईसा के ज़ख़्मों को छूकर न देखें तब तक यक़ीन नहीं करेगा की ‘ईसा हकीक़त में जी उठा है।

(तर्जुमे की सलाह:नामों का तर्जुमा कैसे करें )

(यह भी देखें: रसूल , शागिर्द , ख़ुदा बाप , बारहों)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2381