ur-deva_tw/bible/names/pilate.md

4.6 KiB

पिलातुस

सच्चाई

रोमी सूबा यहूदिया का हाकिम पिलातुस था जिसने ‘ईसा को मौत की सज़ा दिया था।

  • हाकिम होने की वजह पिलातुस के पास मुजरिमों को मौत की सज़ा देने का इख़्तियार था।
  • यहूदी मज़हब के उस्ताद चाहते थे कि पिलातुस ईसा को मौत की सज़ा दे, इसलिए उन्होंने ‘ईसा पर झूठा इल्ज़ाम लगाया कि वह एक मुजरिम है।
  • पिलातुस समझ गया था कि ‘ईसा ने कोई जुर्म नहीं किया है लेकिन वह लोगों की भीड़ से डरता था और उन्हें ख़ुश करना चाहता था, इसलिए उसने सिपाहियों को हुक्म दिया कि ‘ईसा को सलीब पर चढ़ा दें।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: सलीब पर चढ़ाना, हाकिम, इल्ज़ाम, यहूदिया, रोम

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसाल:

  • 39:09 अगली सुबह यहूदी रहबरों ने ‘ईसा को ले जाकर पिलातुस को सौंप दिया जो एक रोमन हुकमरान था | वह इस उम्मीद में थे कि पिलातुस उसे मुजरिम ठहरा कर उससे मरवा डाले | पिलातुस ने ‘ईसा से पूछा, “ क्या तू यहूदियों का बादशाह है?”
  • 39:10 पिलातुस ने कहा, “सच क्या है?”
  • 39:11 ‘ईसा से बात करने के बाद पिलातुस भीड़ में आया, और कहा, “मैं तो इस आदमी में कोई ‘ऐब नहीं पाता | लेकिन यहूदी उस्तादों ने चिल्लाकर कहा कि, “इसे सलीब में चढ़ा दो |” पिलातुस ने कहा कि, “मैं इसमें कोई ‘ऐब नहीं पाता | वह और जोर से चिल्लाने लगे | पिलातुस ने तीसरी बार कहा कि “मैं इसमें कोई ‘ऐब नहीं पाता |”
  • 39:12 लेकिन पिलातुस डर गया कि कही हलचल न मच जाए, इसलिये उसने ‘ईसा को सलीब पर चढ़ाए जाने के लिए सिपाहियों के हवाले कर दिया |
  • 40:02 __ पिलातुस__ ने हुक्म दिया कि ‘ईसा के सिर के ऊपर सलीब पर यह लिख कर लगा दिया जाए कि, “यह यहूदियों का बादशाह है |”
  • 41:02 पिलातुस ने कहा, “कुछ सिपाही लो और जाओ अपनी समझ के मुताबिक रखवाली करो |”

शब्दकोश:

  • Strong's: G4091, G4194