ur-deva_tw/bible/names/phinehas.md

2.4 KiB

फ़ीनहास

सच्चाई:

पुराने ‘अहद नामे में फ़ीनहास नाम के दो शख़्स हुए हैं।

  • हारून के पोतों में से एक का नाम फ़ीनहास था, वह काहिन था जिसने इस्राईल में झूठे मा’बूदों की इबादत की बहुत ख़िलाफ़त किया था।
  • इस्राईली आदमियों ने मिदयानी ‘औरतों से शादी करके उनके मा’बूदों की इबादत की तो ख़ुदा का कहर उन पर भड़का तब फ़ीनहास ही ने उन्हें बचाया था।
  • बहुत से मौक़ों’ पर फ़ीनहास इस्राईलियों के साथ हमला वर मिदयानियों का ख़ात्मा करने गया था।
  • पुराने ‘अहद नामे में फ़ीनहास नाम का दूसरा आदमी ‘एली का बुरा लड़का था, वह शमूएल के ज़माने में इस्राईल के लिए काहिन की ख़िदमत कर रहा था।
  • फ़ीनहास और उसका भाई होप्नी दोनों फ़िलिस्तियों के साथ जंग में मारे गए थे और ‘अहद का सन्दूक़ फ़िलिस्ती चुरा कर ले गए थे।

(तर्जुमे की सलाह: [नामों का तर्जुमा )

(यह भी देखें: ‘अहद का सन्दूक, यरदन नदी, मिदयान; फ़िलिस्तियों, समू’एल

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6372