ur-deva_tw/bible/names/nathan.md

2.2 KiB

नातन

सच्चाई:

नातन ख़ुदा का एक ईमानदार नबी था, और दाऊद की बादशाही में ख़िदमत कर रहा था।

  • उरिय्याह के ख़िलाफ़ दाऊद के गुनाह का पर्दाफाश करने के लिए ख़ुदा ने नातन को भेजा था।
  • नातन ने दाऊद को झिड़का था, अगरचे दाऊद बादशाह था।
  • नातन के आने के बा’द दाऊद ने अपने गुनाह का क़फ़्फ़ारा किया।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: दाऊद, ईनानदार, नबी , उरिय्याह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • __17:07__लेकिन ख़ुदा ने __नातन __ नबी के ज़रिए’ दाऊद को पैग़ाम भेजा, “क्योंकि तू एक फ़ौजी है, तू मेरे लिए वह घर नहीं बनाएगा |
  • 17:13 दाऊद ने जो कुछ भी किया उसे लेकर ख़ुदा का ग़ज़ब उस पर भड़का, ख़ुदा ने __नातन __ नबी के ज़रिए’ दाऊद को कहलवा भेजा कि उसके गुनाह कितने बुरे है।

शब्दकोश:

  • Strong's: H5416, G3481