ur-deva_tw/bible/names/uriah.md

3.0 KiB

औरय्याह

सच्चाई:

औरय्याह एक रास्तबाज़ आदमी था और दाऊद के बेहतर फ़ौजियों में से एक था। उसे अक्सर “हित्ती औरय्याह” से हवाला दिया जाता था।

  • औरय्याह की बीवी बहुत ख़ूबसूरत थी, उसका नाम बतशबा था।
  • दाऊद ने उसके साथ हरामकारी की और वह दाऊद से हामला हो गई थी।
  • दाऊद ने अपना गुनाह छिपाने के लिए औरय्याह को जंग में आगे भेजकर मरवा दिया। फिर दाऊद ने बतशबा से शादी की ।
  • औरय्याह नाम का एक और आदमी था जो बादशाह आख़ज़ के वक़्त काहिन था।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: आख़ज़, बतशबा, दाऊद, हित्ती)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 17:12 बतशबा का शौहर , जिसका नाम औरय्याह था, वह दाऊद का एक बहादुर फ़ौजी था | दाऊद ने औरय्याह को जंग से वापस बुला लिया और उससे कहा अपनी बीवी के पास जा | लेकिन औरय्याह अपने घर वापस न गया क्यूँकि बाक़ी फ़ौजी जंग लड़ रहे थे | तब दाऊद ने औरय्याह को वापस जंग में भेज दिया और योआब से कहा ‘सब से तेज़ जंग के सामने औरय्याह को रखना, तब उसे छोड़कर लौट आओ, कि वह घायल होकर मर जाए |
  • __17:13औरय्याह के मरने के बा'द, दाऊद ने बतशबा से शादी करली |

शब्दकोश:

  • Strong's: H223, G3774