ur-deva_tw/bible/names/mesopotamia.md

1.9 KiB

मसोपतामिया,अरम्नहरैम

सच्चाई:

मसोपतामिया वह ’इलाक़ा है जो हिद्देकेल और फ़रात नदियों के दरमियान का ज़मीनी हिस्सा है। यह जगह आज के ईराक़ में है।

  • पुराने 'अहद नामे में इस 'इलाक़े को अरम्नहरैम कहते थे।
  • “मसोपतामिया” का मतलब है “नदियों के बीच”। * “अरम्नहरैम” का मतलब है, “दो नदियों का अराम”
  • इब्राहीम मसोपतामिया 'इलाक़ा ऊर और हारान में रहता था, इससे पहले कि वह कन'आन के लिए रवानगी करता।
  • मसोपतामिया का एक और ख़ास शहर बाबुल था।
  • “क़सदियों” का मुल्क भी मसोपतामिया में था।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: अराम, बाबुल, क़सदी, फ़रात नदी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H763, G3318