ur-deva_tw/bible/names/chaldeans.md

2.1 KiB

कसदी ,कसदी,कसदियों

सच्चाई:

कसदी मेसोपोटामिया या बाबुल के दाख्खिन का ज़मीनी हिस्सा था | इस ‘इलाक़े के रहने वाले कसदी कहलाते थे |

  • ऊर शहर जहाँ इब्राहीम रहता था,वह कसदियों का ही मुल्क था | इसे हमेशा “कसदियों के ऊर” कहा जाता है |
  • नबूकदनज़र बहुत से कसदियों में से एक था जो बाबुल के बादशाह हुए थे
  • बहुत सालों बा’द तक़रीबन 600ई.पू.में कसदी मुल्क “बाबुल” कहलाया |
  • दानीएल की किताब में “कसदी” लफ़्ज़ एक ख़ास इन्सानी दर्जे का पस मन्ज़र देता है जो ऊँची ता’लीम पाए हुए इन्सान थे और सितारों का मुता’आला करते थे |

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: इब्राहीम, बाबुल, शिनार, ऊर)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3679, H3778, H3779, G5466