ur-deva_tw/bible/names/macedonia.md

2.4 KiB

मकिदुनिया

सच्चाई:

नये 'अहद नामे के वक़्त में मकिदुनिया एक रोमी सूबा था जो पुराने यूनान के उत्तर में था।

  • मकिदुनिया के कुछ ख़ास शहरों का नाम कलाम में है, बीरिया, फ़िलिप्पी और थिस्सलुनीके।
  • ख़ुदा ने पौलुस को ख़्वाब में कहा कि वह मकिदुनिया के लोगों को ख़ुशख़बरी सुनाए।
  • पौलुस और उसके साथी मकिदुनिया गए और वहाँ के लोगों को 'ईसा के बारे में ता'लीम दी और नए-ईमानदारों को ईमान में मज़बूत होने में मदद की।
  • कलाम में मकिदुनिया के शहरों की कलीसियाओं को लिखे पौलुस के ख़त हैं:- फ़िलिप्पियों की बीवी, थिस्सलुनिकियों की बीवियाँ।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: ईमानदार, बिरीया, ईमान, ख़ुशख़बरी, यूनान, फ़िलिप्पुस, थिस्सलोनिके)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में :

शब्दकोश:

  • Strong's: G3109, G3110