ur-deva_tw/bible/names/judasiscariot.md

4.3 KiB

यहूदा इस्करियोती

सच्चाई:

यहूदा इस्करियोती 'ईसा के शागिर्दों में से एक था। उसने 'ईसा को धोका करके यहूदी रहनुमाओं के हाथों पकड़वा दिया था।

  • इस्करियोती का मतलब हो सकता है, “कारियोथ का रहनेवाला ” शायद यूहदा उस शहर में पाला- पोसा गया था।
  • यहूदा इस्करियोती शागिर्दों का पैसा संभालता था और शायद उसमें से चोरी भी करता था।
  • यहूदा ने मज़हब के रहनुमाओं को उसका पता बताकर उससे धोकेबाज़ी की और इस तरह उन्होंने 'ईसा को क़ैदी बना लिया।
  • जब मज़हब के रहनुमाओं ने 'ईसा को सज़ा-ए-मौत के लायक़ ठहरा दिया तब 'ईसा के साथ धोकेबाज़ी करने क लिए यहूदा पछताया और यहूदी रहनुमाओं का पैसा लौटाकर ख़ुदकशी कर ली।
  • एक और शागिर्द का नाम यहूदा था और 'ईसा के भाई का नाम भी यहूदा था। 'ईसा के भाई को भी यहूदा कहा जाता है ।

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें:रसूल, पकड़वाना, यहूदी रहनुमा, या’क़ूब का बेटा यहूदा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 38:02 ''ईसा के शागिर्दों में से एक यहूदा नाम का आदमी था । ...'ईसा और शागिर्दों के यरूशलीम में पहुँचने के बा'द यहूदा यहूदी रहनुमाओं के पास गया और पैसों के बदले 'ईसा के साथ धोकेबाज़ी करने की बात रखी।
  • 38:03 यहूदी रहनुमाओं ने हाकिम काहिन की ज़िम्मेदारी में 'ईसा को धोखा देने के लिये उसे तीस चाँदी के सिक्के तोलकर दे दिए।
  • 38:14 यहूदा हाकिम काहिनों फ़ौजियों और एक बड़ी भीड़ को तलवार और लाठियों के साथ लाया। यहूदा 'ईसा के पास आया और कहा, “ नमस्कार, उस्ताद,” और उसे चूमा।
  • 39:08 इसी दौरान जब यहूदा, धोकेबाज़ ने देखा कि यहूदी काहिन 'ईसा को क़ुसूरवार साबित कर के उसे मारना चाहते है। यह देख यहूदा ग़म से भर गया और खुद को मार डाला।

शब्दकोश:

  • Strong's: G2455, G2469