ur-deva_tw/bible/names/johntheapostle.md

4.6 KiB

यूहन्ना (रसूल)

सच्चाई:

यूहन्ना 'ईसा के बारह शागिर्दों में से एक था और 'ईसा का ख़ास दोस्त था।

  • यूहन्ना और उसका भाई या'क़ूब एक मछुवारे जब्दी के बेटे थे।
  • उसने 'ईसा की ज़िन्दगी के बारे में लिखा था तो उसमें ख़ुद को “वह शागिर्द जिससे 'ईसा मुहब्बत करता था” लिखा। इससे ज़ाहिर होता है कि यूहन्ना 'ईसा का ख़ास दोस्त था।
  • रसूल यूहन्ना ने पांच नए 'अहद नामे की किताबें लिखीं:यूहन्ना की इन्जील, 'ईसा मसीह का मुक़ाश्फ़ा, और ईमानदारों को लिखे तीन ख़त।
  • तवज्जोह दें कि रसूल यूहन्ना, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले से अलग है।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: रसूल, ज़ाहिर करना, या'क़ूब (जब्दी का बेटा), यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), जब्दी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 36:01 एक दिन 'ईसा ने अपने तीन शागिर्द, पतरस, या'क़ूब और यूहन्ना को अपने साथ लिया। ('ईसा का शागिर्द यूहन्ना वह यूहन्ना नहीं था, जिसने 'ईसा को बपतिस्मा दिया था।) और उन्हें तन्हाई में दु'आ करने के लिए ऊँचे पहाड़ पर ले गया।\
  • 44:01 एक दिन पतरस और यूहन्ना दु'आ करने के लिये हैकल में जा रहे थे। तब उन्होंने एक लंगड़े भिखारी को देखा जो पैसों के लिए भीख माँग रहा था।\
  • 44:06 पतरस और यूहन्ना लोगों से जो कह रहे थे, उससे हैकल के सरदार उनसे बहुत परेशान थे। तो उन्होंने उन्हें पकड़कर क़ैदखाने में डाल दिया।
  • 44:07 दूसरे दिन ऐसा हुआ कि यहूदी काहिन पतरस और यूहन्ना को लेकर सरदार काहिन के पास गए। उन्होंने पतरस और यूहन्ना से पूछा कि, “तुम ने यह काम किस ताक़त से और किस नाम से किया है ?”\
  • 44:09 जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का हौसला देखा, और यह जाना कि यह अनपढ़ और आम आदमी है , तो हैरानी किया। फिर उनको पहचाना कि यह 'ईसा के साथ रहे है। तब उन्होंने पतरस और यूहन्ना को धमकाकर छोड़ दिया।

शब्दकोश:

  • Strong's: G2491