ur-deva_tw/bible/names/jamessonofzebedee.md

2.7 KiB

या'क़ूब (ज़ब्दी का बेटा)

सच्चाई:

ज़ब्दी का बेटा या'क़ूब, ‘ईसा के बारह शागिर्दों में से एक था। उसके छोटे भाई का नाम यूहन्ना था। वह भी 'ईसा के बारह शागिर्दों में से एक था।

  • या'क़ूब और यूहन्ना अपने बाप जब्दी के साथ मछली पकड़ने का काम करते थे।
  • या'क़ूब और यूहन्ना का लक़ब “गरज के बेटे” दिया गया था शायद क्यूँकि वह बहुत जल्द ही ग़ुस्सा हो जाते थे।
  • पतरस, या'क़ूब और यूहन्ना 'ईसा के ख़ास शागिर्द थे और उसके साथ अजीब हादसों मौजूद रहते थे जैसे मूसा और एलियाह से बातें करते वक़्त जब 'ईसा पहाड़ पर था और जब 'ईसा ने एक छोटी लड़की को मुर्दों में से ज़िन्दा किया था।
  • यह या'क़ूब वह नहीं था जिसने नय 'अहद नामा में या'क़ूब को ख़त लिखा था । कुछ ज़बानों में इनके नाम अलग-अलग लिखे जा सकते है। कि साबित हो कि वह एक ही शख़्स नहीं हैं।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: रसूल, एलियाह, या'क़ूब (‘ईसा का भाई), या'क़ूब (हलफ़ई का बेटा), मूसा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2385