ur-deva_tw/bible/names/hosea.md

2.1 KiB

होशे’अ

सच्चाई:

होशे’अ ‘ईसा से 750 साल पहले इस्राईल की बादशाही में ख़ुदा का एक नबी था।

  • उसकी ख़िदमत कई बादशाहों के ज़माने में रही थी, यरुब’आम, जकरियाह, यूतोम, आहाज, होशे’अ , ‘उज्जियाह, और हिज़कियाह।
  • होशे’अ को ख़ुदा ने हुक्म दिया कि वह एक कसबी से शादी कर ले, उसका नाम गोमर था, गरचे वह धोखेबाज़ थी तोभी ख़ुदा ने उससे मुहब्बत करने का उसे हुक्म दिया
  • यह ख़ुदा की धोखेबाज़ क़ौम के लिए उसकी मुहब्बत का तसव्वुर है|
  • होशे’अ ने इस्राईलियों के गुनाह के ख़िलाफ़ नबूव्वत की थी और उन्हें बुतपरस्ती से फिरने की हिदायत दी थी।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा](rc://ur-deva/ta/man/translate/translate-names))

(यह भी देखें: अहाज, हिज़कियाह।, होशे’अ , यरुब’आम, यूताम, ‘उज्जियाह, जकरियाह (पुराना ‘अहदनामा))

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1954, G5617