ur-deva_tw/bible/names/hoshea.md

2.2 KiB

होशे’अ

सच्चाई:

होशे’अ इस्राईल के एक बादशाह का नाम था, बल्कि पुराने ‘अहदनामे में बहुत से आदमियों इस नाम के हुए हैं।

  • एला का बेटा होशे’अ ने इस्राईल पर नौ साल बादशाही की थी, उस वक़्त यहूदाह में आहाज के बा’द हिज़क़ियाह का बादशाह था।
  • नून के बेटे यशू’अ का पुराना नाम होशे’अ था। मूसा ने उसका नाम बदलकर यशू’अ रखा था जब वह उसे और उसके साथ ग्यारह लोगों को कना’न का राज़ लेने भेज रहा था।
  • मूसा के मरने के बा’द यशू’अ इस्राईलियों को लेकर कना’न पर इख़्तियार करने आया था।
  • एक और आदमी का नाम होशे’अ जो अज्जियाह का बेटा था, वह एप्रैमियों का रहनुमा था।

तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: अहाज, कना’न, एप्रैम, हिज़क़ियाह, यशू’अ, मूसा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1954