ur-deva_tw/bible/names/herodantipas.md

2.5 KiB

हेरोदेस अन्तिपास

सच्चाई:

‘ईसा की ज़िन्दगी के दौरान, हेरोदेस अन्तिपास जो रोमी हाकिम के कुछ हिस्सों पर जिसमें गलील सूबा शामिल था हुकूमत की

उसके बाप की तरह उसे भी “हेरोदेस का बादशाह” कहा गया है जबकि वह बादशाह नहीं था।

  • हेरोदेस अन्तिपास रोमी हुकूमत के एक चौथाई हिस्सों में हुकूमत की और “चौथाई मुल्क का बादशाह” भी कहा गया है।
  • अन्तिपास वह “हेरोदेस” था जिसने यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का सिर काटने का हुक्म दिया था।
  • यही हेरोदेस ने मस्लूब करने से पहले ‘ईसा से सवाल किए थे।
  • और हेरोदेस नए ‘अहदनामे में अन्तिपास के बेटे (अग्रिप्पा) और पोते(अग्रिप्पा 2) थे जिन्होंने रसूलों के वक़्त में हुकूमत की थी।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: सलीब पर चढ़ाना, हेरोदेस बड़ा, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), बादशाह, रोम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2264, G2265, G2267