ur-deva_tw/bible/names/caesarea.md

2.7 KiB

क़ैसरिया,क़ैसरिया फ़िलिप्पी

सच्चाई:

क़ैसरिया समन्दर के बीच के किनारे पर एक ख़ास शहर था कर्मेल पहाड़ से 39 किमी.दख्खिन की तरफ़ क़ैसरिया फ़िलिप्पी इस्राईल के उत्तर पूर्वी ‘इलाक़े में हेर्मोन पहाड़ के नज़दीक एक शहर था |

  • इन शहरों का नाम रोमी बादशाह क़ैसर के नाम पर पड़ा था |
  • साहिली क़ैसरिया रोमी ‘इलाक़ा यहूदिया की दारुल हुकूमत बन गया था यह ‘ईसा की पैदाइश का वक़्त था |
  • पौलुस रसूल ने ग़ैर क़ौमों में सब से पहले क़ैसरिया में ही ‘ऐलान किया था |
  • पौलुस तरसुस के लिए क़ैसरिया से ही रवाना हुआ था और अपने दो बशारती सफ़र में वह क़ैसरिया हो कर गया था |
  • ‘ईसा और उसके शागिर्दों ने क़ैसरिया फ़िलिप्पी के इलाक़ों में सीरिया का दौरा किया था | इन दोनों शहरों का नाम हेरोदेस फ़िलिप्प के नाम पर पड़ा था |

(तरजुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: क़ैसर , ग़ैर क़ौम , समन्दर, कर्मेल, पहाड़ हेर्मोन, रोम, तरसुस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2542, G5376