ur-deva_tw/bible/names/tarsus.md

1.6 KiB

तरसुस

सच्चाई:

तरसुस, रोमी सल्तनत किलकिया में एक पुराना और कामयाब शहर था, यह जगह आज दख्खिन के बीच का तुर्किस्तान है।

  • एक ख़ास नदी और समन्दर से दूर के किनारे पर मौजूद होने के वजह वह जगह एक ख़ास तिजारती रास्ते का हिस्सा था।
  • एक वक़्त में यह किलिकिया की राजधानी थी।
  • नए ‘अहद नामें में, तरसुस को पौलुस रसूल के घर के शहर की शक्ल में जाना जाता था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

यह भी देखें: किलिकिया , पौलुस, सूबा , समन्दर)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G5018, G5019