ur-deva_tw/bible/kt/kingofthejews.md

4.5 KiB

याहूदियों का बादशाह, यहूदियों का बादशाह

ता’अर्रुफ़

“यहूदियों का बादशाह” लफ़्ज़ एक उनवान है, जो ‘ईसा मसीह के बारे में बताता है|

  • पहली बार जब किताब-ए-मुक़द्दस इस उनवान को दर्ज करता तब इसका इस्ते’माल उन ‘अक़्लमन्द इंसानों के ज़रिए’ जिन्होंने बैतलहम का सफ़र उस बच्चे को देखने के लिए किया जो “यहूदियों का बादशाह” था
  • फ़रिश्ते ने मरियम को बताया कि उसके बेटा बादशाह दाऊद की नसल से होगा, जिसकी बादशाही हमेशा तक क़ायम रहेगी|
  • ‘ईसा को सलीब पर चढ़ाने से पहले रोमन सिपाहियों ने मज़ाक़ से ‘ईसा को “यहूदियों का बादशाह” कहा| यह उनवान लकड़ी की तख़्ती पर भी लिखा गया था और ‘ईसा के सलीब के ऊपर लगाया गया था|
  • ‘ईसा हक़ीक़त में यहूदियों का बादशाह है और सारी मख़लूक का बादशाह है|

तर्जुमे की सलाह:

  • "यहूदियों के बादशाह" लफ़्ज़ का तर्जुमा "यहूदियों पर बादशाह" या "बादशाह जो यहूदियों पर हुकूमत करता है" या "यहूदियों का सबसे बड़ा हाकिम" के तौर में भी किया जा सकता है।
  • तर्जुमे में और जगहों में “का राजा” जुमले का तर्जुमा कैसे किया जाता है देखने के लिए जाँचें|

( यह भी देखें: : नसल, यहूदी, ‘ईसा, बादशाह, बादशाही, ख़ुदा की बादशाही, ‘अक़्लमन्द लोग)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानिओं से मिसालें:

  • 23:09 कुछ वक़्त के बा’द, पूरबी मुल्कों के ‘अक़्लमन्द लोगों ने आसमान में एक तारा देखा| उन्होंने इसका मतलब समझा कि नया__यहूदियों का बादशाह__ पैदा हुआ था|
  • 39:09 पिलातुस ने ‘ईसा से पूछा, "क्या तुम यहूदियों के बादशाह हो?"
  • 39:12 रोमी सिपाहियों ने ‘ईसा को मारा और शाही लिबास और उसके ऊपर काँटे से बने ताज़ को लगाया| तब उन्होंने यह कहकर उसका मज़ाक़ उड़ाया, “देखो, यहूदियों का बादशाह”
  • 40:02 पिलातुस ने हुक्म दिया कि वे किसी निशान पर “यहूदियों का बादशाह” लिखें और उसे ईसा के ऊपर सलीब पर लगायें|

शब्दकोश:

  • Strong's: G935, G2453