ur-deva_tw/bible/kt/covenantfaith.md

2.5 KiB

वा’दा की सच्चाई,वा’दा की वफ़ादारी ,महरबानी

ता’अर्रुफ़:

इस लफ़्ज़ से ख़ुदा के ज़रिये’ उसके लोगों से किये गए वह वा’दों को पूरा करने लिए ख़ुदा की वफ़ादारी ज़ाहिर होती है।

  • “ख़ुदा ने इस्राईल से जो वादे किये थे वे रस्मी मुआ’हदः “’अहद ” में थे
  • यहोवा के “वा’दा की यक़ीन के लायक़ ” या “वा’दे की वफ़ादारी ” का मतलब है कि वह अपने लोगों से किये गये वा’दों को पूरा करता है।
  • ;अहद के वा’दों को पूरा करने में ख़ुदा की वफ़ादार का मतलब है, उसके लोगों के लिए उसके फज़ल की मर्ज़ी |
  • “वफ़ादार ” (मुहब्बत /महरबानी ) एक और लफ़्ज़ है जिसका मतलब है वा’दे को करना और कहने में सौंपना व मुनहसिर करने लायक़ जिससे किसी को फ़ायदा हो।

तर्जुमे की सलाह:

इस लफ़्ज़ का तर्जुमा मुनहसिर करेगा कि “’अहद ” और “यक़ीन के लायक़ ” तर्जुमा कैसे किया गया है।

  • इस लफ़्ज़ के तर्जुमे के और तरीके हैं, “भरोसे मन्द मुहब्बत ” या “वफ़ादारी के साथ हवाले करना ” या “यक़ीनी मुहब्बत |”।

(यह भी देखें: अहद, ईमान, फ़ज़ल, इस्राईल, ख़ुदा के लोग, वा’दा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2617