ur-deva_ta/process/setup-team/01.md

5.7 KiB
Raw Permalink Blame History

एक टीम का इन्तखाब करना

जैसे ही आप किसी तर्जुमा और जाँच करने की टीम को मुन्तखिब करना शुरू करते हैं, कई मुख्तलिफ़ किस्म के लोग और किरदार की ज़रुरत है। बाज़ मख्सूस क़ाबिलियतें भी हर टीम के लिए ज़रूरी हैं।

तर्जुमा के फ़ैसले

तर्जुमा टीम को बहुत से फ़ैसले करने की ज़रुरत होगी, उनमे से कई तजवीज़ के आग़ाज़ में होंगे। मुन्दर्जा ज़ैल शामिल हैं:

तर्जुमा मजलिस के ये फ़ैसले करने के बाद किसी दस्तावेज़ में उन्हें लिखना अच्छा है ताके तर्जुमा में शामिल हर शख्स उसे पढ़ सके। इससे हर एक को तर्जुमे के यकसां फ़ैसला करने में मदद मिलेगी और इन चीज़ों के बारे में मज़ीद बहस से गुरेज़ करेगा।

तर्जुमे की टीम का इन्तखाब करने के बाद, यह वक़्त होगा के उनको तर्जुमे की तरबियतदेना शुरू किया जाए।