ur-deva_tw/bible/other/threshold.md

1.9 KiB

दहलीज़ , दहलीज़ों

ता’अर्रुफ़:

कभी-कभी “दहलीज़ ” मकान का वह हिस्सा भी होता है जो दाख़िल होने के दरवाज़े के अन्दर का हिस्सा है।

  • कभी-कभी दहलीज़ लकड़ी या पत्थर की एक पट्टी होती है, जिस पर कमरे या मकान में दाख़िल होने के लिए कदम रखते है।
  • फाटक और ख़ेमे दोनों के दाख़िल होने के दरवाज़े पर दहलीज़ हो सकती है।
  • इस लफ़्ज़ का तर्जुमा मक़्सदी ज़बान में उस लफ़्ज़ से किया जाना चाहिए जो एक घर के बहुत दाख़िले के दरवाज़े की जगह का हवाला देता है जहाँ से एक आदमी घर में दाख़िल होता है।
  • अगर “दरवाज़े ” लिए कोई लफ़्ज़ नहीं है, तो इसका तर्जुमा "दरवाज़ा " या "खोलने" या " दाख़िल होने का दरवाज़ा " की शक्ल में भी किया जा सकता है।

(यह भी देखें: फाटक, ख़ेमा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H624, H4670, H5592