ur-deva_tw/bible/other/sweep.md

2.4 KiB

झाड़ना, , झाड़ा-सफ़ाई , झाडू

सच्चाई:

"झाड़ना" को आम तौर पर झाड़ू या ब्रश के साथ चौड़ा, धीरे धीरे कर के गंदगी को दूर करना होता है । "झाड़ना" का माज़ी झाड़ा है। इन लफ़्ज़ों का इस्ते'माल तमसीली भी है।

  • “झाड़ना” का 'अलामती मतलब है फ़ौज के ज़रिए' ,तेज़ फ़ैसला कुन, वासी' पैमाने पर कदम उठाना कहलाता है।
  • मिसाल के तौर पर , यसा'याह ने नबूव्वत की थी कि असूरों की फ़ौज यहूदा मुल्क का सफाया कर देगी। इसका मतलब है कि वह यहूदा के मुल्क को हलाक करके लोगों को क़ैदी बनाकर ले जायेंगे।
  • लफ़्ज़ "झाड़ना" का इस्ते'माल उस तरीक़े का बयान करने के लिए भी किया जा सकता है जिसमें तेज़ी से बहने वाले पानी चीज़ों को धक्का दे और उन्हें दूर कर दें।
  • जब एक शख़्स के लिए मुश्किल चीज़ें भारी हो रही हैं, तो यह कहा जा सकता है कि वह "उसे ख़त्म" कर रहे हैं।

(यह भी देखें: असूर, यसा'याह, यहूदा, नबी )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H622, H857, H1640, H2498, H2894, H3261, H5500, H5502, H5595, H7857, H8804, G4216, G4563, G4951