ur-deva_tw/bible/other/send.md

3.2 KiB

भेजना, भेजा जाता, भेजा गया, भेजा जाना, बाहर भेजना, बाहर भेजना, बाहर भेजा गया, बाहर भेजा जाना

ता'अर्रूफ़:

“भेजना” या'नी किसी को या किसी चीज़ को कहीं जाने के लिए मजबूर करना। “बाहर भेजना” या'नी किसी को किसी दूर काम पर ले जाना

  • "बाहर भेजा गया" इन्सान हमेशा किसी ख़ास काम के लिए मुक़र्रर किया जाता है
  • “बारिश भेजना” या “आफ़त लाना” या'नी “आने की वजह होना” ऐसे जुमले ख़ुदावन्द के लिए काम में लिए जाते हैं कि वह ऐसा कर रहा है।
  • “भेजना” लफ़्ज़ का इस्ते'माल “ख़बर भेजना” या “ख़ुशख़बरी भेजना” में भी काम में लिया जाता है या'नी किसी को ख़बर सौंपना कि किसी को सुनाए।
  • किसी को किसी चीज़ के साथ “भेजना” या'नी किसी और की वह चीज़ ले जाकर देना, हमेशा कुछ दूर जाना कि ख़्वाहिशमन्द लोगों को वह हासिल हो।
  • ‘ईसा बार-बार कहता था “वह जिसने मुझे भेजा है” या'नी बाप ख़ुदावन्द जिसने उसे ज़मीन पर लोगों को आज़ादी दिलाने या “उनकी नजात करने के लिए भेजा है”। इसका तर्जुमा इस तरह भी किया जा सकता है, “वह है जिसे ख़ुदावन्द ने चुना है”

(यह भी देखें: मुक़र्रर , छुटकारा दिलाना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H935, H1540, H1980, H2199, H2904, H3318, H3474, H3947, H4916, H4917, H5042, H5130, H5375, H5414, H5674, H6963, H7368, H7725, H7964, H7971, H7972, H7993, H8421, H8446, G782, G375, G630, G649, G652, G657, G1026, G1032, G1544, G1599, G1821, G3333, G3343, G3936, G3992, G4311, G4341, G4369, G4842, G4882