ur-deva_tw/bible/other/overseer.md

3.6 KiB

निगरानी, निगरानी करना, निगरानी की, निगहबान, निगहबानों

ता’अर्रुफ़:

लफ़्ज़ "निगहबान" उस इन्सान के बारे में है जो इन्सानों के कामों और ख़ैरियत के इख़्तियार में है।

  • पुराने ‘अहदनामे में निगहबान का काम था कि अपने मुलाज़िमों से अच्छा काम करवाए।
  • नये ‘अहदनामे में यह लफ़्ज़ शुरू’आती कलीसिया के रहनुमाओं के बारे में था। उनका काम था कि कलीसिया की रूहानी ज़रूरतों को पूरा करें और पक्का करें कि ईमानदारों को सही कलाम की ता’लीम दी जाए।
  • पौलुस निगबान को चरवाहा कहता है जो मक़ामी कलीसिया में ईमानदारों की ख़बर लेता है क्योंकि कलीसिया उसकी "भेड़ें" हैं।
  • एक चरवाहे की तरह निगहबान अपनी भेड़ों की हिफ़ाज़त करता है। वह झूठी रूहानी ता’लीम और दीगर बुरे आसार से अपनी कलीसिया की हिफ़ाज़त करता है।
  • नये ‘अहदनामे में “निगहबान”, "बुजुर्गों" और “रखवाले/चरवाहे” रूहानी रहनुमों का ‘इल्म कराने के लिए मुख़तलिफ़ लफ़्ज़ हैं।

तर्जुमे की सलाह

  • इस ‘लफ़्ज़ के और तर्जुमे हो सकते हैं, “निगराँ” या “देखभाल करने वाला” या “मुन्तज़िम”
  • जब ख़ुदा के लोगों के मुक़ामी क़बीलों के बारे में हो, तो इस लफ़्ज़ का तर्जुमा एक ऐसे लफ़्ज़ या जुमले से किया जा सकता है जिसका मतलब हो, “रूहानी निगहबान” या “ईमानदार क़बीले की रूहानी ज़रूरतों की खबर लेनेवाला” या “कलीसिया की रूहानी ज़रूरतों की निगहबानी करने वाला इन्सान”|

(यह भी देखें: कलीसिया, बुज़ुर्ग, पासबान, चरवाहा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5329, H6485, H6496, H7860, H8104, G1983, G1984, G1985