ur-deva_tw/bible/other/member.md

1.7 KiB

‘अज़व, ‘अज़ूवओं

ता’अर्रुफ़:

“अज़व” या'नी एक पेचीदा जिस्म या गिरोह का एक हिस्सा।

  • नये 'अहद नामे में ईमानदारों को “मसीह का जिस्म” का अज़व कहा गया है। मसीह के ईमानदार एक क़ौम के अज़व है जो क़ौम कई ईमानदारों का मुश्तरक है।
  • इस जिस्म का “सिर” मसीह है और इमानदार उस जिस्म के अज़व की तरह काम करते हैं। पाक रूह जिस्म हर एक अज़व को एक ख़ास किरदार अदा करता है कि पूरा जिस्म सही तौर से काम करे।
  • यहूदी इज्तिमा’ और फ़रीसी जैसे गिरोह के लोगों को उन गिरोह का अज़व कहा जाता है।

(यह भी देखें: जिस्म, फ़रीसी, इज्तिमा’)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1004, H1121, H3338, H5315, H8212, G1010, G3196, G3609