ur-deva_tw/bible/other/cypress.md

1.7 KiB

सनोबर

ता’अर्रुफ़:

“सनोबर” कलाम के जमाने में बहुतायत से उगते थे ख़ास करके समन्दर से दूर के किनारे के सूबों में।

  • साइप्रस और लबानोन दो ऐसी जगह थीं जिनकी चर्चा कलाम में की गई है कि वहां सनौबर बहुतायत से थे।
  • नूह ने अपना जहाज बनाने के लिए जिस लकड़ी को इस्तेमाल किया था वह मुमकिन है सनौबर ही की थी।
  • क्योंकि सनौबर की लकड़ी ठोस और बहुत दिनों की होती है इसलिए पुराने ज़माने के लोग इससे नाव और ता’मीरी काम करते थे।

(यह भी देखें: सन्दूक, साइप्रस, देवदार, लबानोन)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H8645