ur-deva_tw/bible/names/lebanon.md

2.1 KiB

लुबनान

सच्चाई:

लुबनान एक बहुत ख़ूबसूरत पहाड़ी मुल्क है जो इस्राईल के उत्तर में रोम के समन्दर के किनारे पर है। किताब-ए-मुक़द्दस के ज़माने में यह मक़ाम सनोवर के देवदारू और सरू के पेड़ों से घिरा हुआ था।

  • सुलैमान ने लुबनान में मज़दूर भेजे थे कि ख़ुदा के हैकल के ता’मीर के लिए पेड़ काट कर लाएं।
  • पुराने लुबनान में फ़ीनीके के बाशिन्दे रहते थे जो पानी के जहाज बनाने में माहिर कारीगर थे, ये जहाज समन्दर में तिजारत के लिए काम में लिए जाते थे।
  • सूर और सैदा शहर लुबनान ही में थे। इन्हीं शहरों में बेशक़ीमत बैंजनी रंग सबसे पहले काम में लिया गया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: देवदार, सनोबर, सनोबर, फ़ीनीके)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3844