ur-deva_tw/bible/other/bronze.md

2.3 KiB

पीतल

ता'अर्रुफ़:

“पीतल” (कांसा) एक धातु है जिसे तांबा और टिन के मिलने से तैयार किया जाता है। इसका रंग हल्की सुर्ख़ी लिए गहरा भूरा होता है।

  • यह पीतल पानी से होने वाले नुक़सान से महफूज़ रहता है और गर्मी को अच्छी तरह से मुन्तक़िल करता है।
  • बुज़र्गों के ज़माने में पीतल औज़ारों, हथियारों, नाख्खासी, क़ुर्बानगाहों, खाना पकाने के बर्तन, फ़ौजों की हिफ़ाज़त के लिए कई चीज़ों की ता'मीर में काम आता था।
  • बहुत से ख़ेमों और हैकल की 'इमारत करने वाले सामान पीतल के बने होते थ|
  • झूठे मा'बूदों के बुत भी तांबे से बनते थे।
  • तांबे से चीज़ें बनाने के लिए पहले तांबे को पिघलाया जाता था उसके बा'द सांचों में डाला जाता था। इस 'अमल को "ढालना" कहते थे।

(यह भी देखें: ना मा'लूम लफ़्ज़ों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: हथियार, ख़ेमा, हैकल )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5153, H5154, H5174, H5178, G5470, G5474, G5475