ur-deva_tw/bible/other/bloodshed.md

3.2 KiB

ख़ून बहाना

ता'अर्रुफ़:

“ख़ून बहाने” का मतलब है क़त्ल, जंग या और किसी तशदुद की तरफ़ से इंसानों का क़त्ल ।

  • इस लफ्ज़ का सही मतलब है, “ख़ून बहाना” जो इस बात बताता हैं इन्सानके जिस्म से ख़ून का गहरे घाव से निकल जाना|
  • “ख़ून बहाने” को हमेशा इंसानों के क़त्ल करने के लिए काम में लिया जाता है।
  • इसका इस्ते'माल 'आम तौर पर क़त्ल के गुनाह के लिए भी किया जाता है।

तर्जुमा की सलाह :

  • “ख़ून बहाने” का तर्जुमा किया जा सकता है, “इंसानों के क़त्ल ” या “कई इंसानों को क़त्ल किया गया ”।
  • “ख़ून बहाने की”तरफ़ से तर्जुमा “इंसानों को क़त्ल करने के ज़रिए’ ”
  • “मा'सूमों का ख़ून बहाने” का तर्जुमा “मा'सूमों को क़त्ल करना” हो सकता है।
  • “क़त्ल के बा'द क़त्ल” का तर्जुमा हो सकता है, “वह इंसानों को मारते रहे” या “इंसानों को क़त्ल करने का लगा तार सिल्सिला चलता रहता है”, या “उन्होंने कई लोगों को क़त्ल किया किया और कर रहे हैं”, या “आदमी इंसानों को क़त्ल करते रहते हैं”।
  • एक और 'अलामती इस्ते'माल है, “मौत तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेंगी” का तर्जुमा हो सकता है, “तुम्हारे लोगों का क़त्ल होता रहेगा” या “तुम्हारे लोग मारे जाते रहेंगे” या “तुम्हारे लोग क़ौम-क़ौमो से जंग करते हुए मरते रहेंगे”।

(यह भी देखें:ख़ून ज़बह करना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1818, G2210