ur-deva_tw/bible/other/awe.md

1.5 KiB

ख़ौफ़, ख़ौफ़नाक

ता'अर्रुफ़:

“ख़ौफ़” लफ़्ज़ किसी बड़े , ताक़तवर और डरावनी बात को देखकर हैरान और बड़ी 'इज़्ज़त के जज़्बात के बारे में है।

  • “ख़ौफ़” लफ़्ज़ किसी आदमी या चीज़ के ज़रिए' ख़ौफ़ पैदा करने के बारे में है।

हिज़कीएल नबी ने ख़ुदा के जलाल का ख़्वाब देखा जो “ख़ौफ़नाक” या “डरावना ख़ौफ़” का था।

  • ख़ुदा की मौजूदगी के लिए ख़ौफ़ के लफ़्ज़ हैं, डरना, सिजदा करना या घुटने टेकना, मुंह छिपाना और कांपना।

(यह भी देखें: ख़ौफ़, जलाल )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H366, H1481, H3372, H6206, H7227, G2124