ur-deva_tw/bible/other/avenge.md

3.7 KiB

बदला लेना, बदला लेनेवाला, बदला लिया, इन्तक़ाम लेने, बदला लेनेवाला, इन्तक़ाम, इन्तक़ाम लेना

ता'अर्रुफ़:

“बदला लेना”,“बदला लो” या “ इन्तक़ाम करना” किसी को उसके ज़रिए' किए गए नुक़सान का बदला लेने के लिए सज़ा देना। बदला लेने का काम, इन्तक़ाम कहलाता है।

  • “बदला लेना” हमेशा इन्साफ़ करने या ग़लत को सही करने के मतलब से होता है।
  • जब लोगों के बारे में हो तो “बदला लेना” या “इन्तक़ाम” नुक़सान करने वाले तक पहुंचने के लिए होता है।
  • जब ख़ुदा “बदला लेता ” या “ इन्तक़ाम लागू करता है” तो वह उसकी वफ़ादारी का दा'वा है क्यूँकि वह गुनाह और बग़ावत की सज़ा देता है।

तर्जुमा की सलाह:

  • “बदला लेना” का तर्जुमा “ग़लतियों को सुधारना” या “इन्साफ़ चुकाना” भी हो सकता है।
  • जब लोगों से “बदला लेना” हो तब इसका तर्जुमा “हिसाब चुकाना” या “सज़ा देने के लिए नुक़सान पहुंचाना”, या “बदला लेना” हो सकता है।
  • जुमले के मुताबिक़, “बदला” का तर्जुमा हो सकता है, “सज़ा” या “गुनाह की सज़ा ” या “ग़लत काम का बदला देना” “बदला” लफ़्ज़ लोगों के बारे में इस्ते'माल किया गया है।
  • ख़ुदा कहता है “मेरा बदला लो” तो इसका तर्जुमा किया जा सकता है, “मेरे ख़िलाफ़ किए गए ग़लत काम की सज़ा उन्हें दो” या “उनका बुरा करो क्यूँकि उन्होंने मेरे ख़िलाफ़ गुनाह किया है।”
  • ख़ुदा के बदले की बात करते वक़्त वाज़ेह करें कि आपके तर्जुमा में साफ़ हो कि गुनाह की सज़ा देने में ख़ुदा मुंसिफ़ है ।

(यह भी देखें: सज़ा, मुनासिब, ईमानदार लोग)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1350, H3467, H5358, H5359, H5360, H6544, H6546, H8199, G1349, G1556, G1557, G1558, G2917, G3709